गुरुवार, 23 मार्च 2023

बेहट:कोतवाली मिर्जापुर अंतर्गत हथिनीकुंड पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुत्री के लापता होने की पुलिस को तहरीर देकर तलाश कराने की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर गुमसुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 06 घंटे में किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रहना निवासी श्रीमती साहना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है बिना बताए कहीं चली गई है। मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर गुमसुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू करते हुए हथिनीकुंड पुलिस चौकी प्रभारी संदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर हैंड कांस्टेबल संजय धामा, धर्म सिंह, महिला कांस्टेबल हेमलता को लड़की को बरामद करने के लिए लगाया गया।
पुलिस टीम अभी तक सुरागसी में लगी ही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवती जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष होगी लांडा पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं जाने की फिराक में खड़ी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने किसी भी तरह की देरी नहीं करते हुए बताये गये स्थान से मात्र 06 घंटे में लापता युवती को बरामद कर लिया ओर उसके परिजनों को को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा दिखाई गई तत्परता से परिजनों ने युवती के बरामद होने पर पुलिस की भूरी- भूरी प्रशंसा की हैं।
एक टिप्पणी भेजें