शुक्रवार, 10 मार्च 2023

मंडी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार बाली चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले गांव दाढ़ी में ब्यंती मंदिर के पास एक इनोवा गाड़ी से 11 किलो 584 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की शिनाख्त कालिदास उम्र 42 निवासी बल्ह के ढाबन क्षेत्र के रूप में कई है।
आरोपी पिछले लंबे समय से मंडी शहर के सोली खड्ड क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहा है और कबाड़ी का काम करता है। पुलिस ने जिस गाड़ी से चरस बरामद की है, उसे कालिदास खुद चला रहा था और गाड़ी भी उसी के नाम है।
गाड़ी में उसके साथ गाड़ी में बंजार के गांव महाल डाकघर चनौन का टेक सिंह उम्र 36 साल भी बैठा हुआ था। वहीं मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गाड़ी को रोक कर जब तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिक्की से एक सीमेंट की बोरी में बंद दो अलग-अलग पैकेट रखे हुए चरस पाई
गई है। जो तोलने पर 11 किलो 584 निकली है। आरंभिक पूछताछ में यह पाया गया है की कालिदास ने चरस टेकचंद से खरीदी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें