गुरुवार, 23 मार्च 2023


सच्चाईयाँ:बॉलीवुड न्यूज़-जल्द ही हर्षद अरोड़ा के साथ दिखाई दे सकती है प्रियंका बिग बॉस सीजन 16 में प्रियंका चहर चौधरी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया
जल्द ही हर्षद अरोड़ा के साथ दिखाई दे सकती है प्रियंका बिग बॉस सीजन 16 में प्रियंका चहर चौधरी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया । वह शो में भले ही अंकित गुप्ता संग दिखाई दी थी , लेकिन उन्होंने अपनी बुलंद आवाज और अपने अलग व्यक्तित्व से फैंस के दिलों में एक अलग स्थान भी बना लिया है । हालांकि , शो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को फैंस के द्वारा बहुत पसंद किया गया । प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता का एक साथ गाना भी रिलीज हुआ , जिसके लिए फेंस काफी उत्साहित दिखाई दिए ।
हालांकि , जब उनका गाना ' कुछ इतने हसीन ' रिलीज हुआ तो उसे वैसा रिस्पांस ऑडियंस से नहीं मिला , जिसकी उम्मीदें फैंस को कई दिनों से थी । अब हाल ही रिपोर्ट्स की मानें तो अंकित गुप्ता को छोड़कर प्रियंका टीवी के इस हार्टथ्रोब संग रोमांस करने वाली है । टीवी के इस हैंडसम एक्टर संग बनेगी प्रियंका की जोड़ी प्रियंका चहर चौधरी की जोड़ी अब स्क्रीन पर जल्द ही ' ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्टर हर्षद चोपड़ा के साथ दिखाई देने वाले है । बिग बॉस 16 के ताजा खबर पेज ने प्रियंका के नए प्रोजेक्ट की जानकारी उनके फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा अपने इस पेज पर उन्होंने कहा है कि प्रियंका चहर चौधरी और हर्षद चोपड़ा म्यूजिक वीडियो में साथ ही दिखाई देने वाले है
उनके इस गाने की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी । इस न्यूज को सुनकर प्रियंका और हर्षद के फैंस बहुत उत्साहित हो चुके है । यहां तक कि फैंस अंकित गुप्ता को भी भूल गए हैं । खुशी से झूम उठे प्रियंका चहर चौधरी के फैंस इस खबर को सुनने के उपरांत प्रियंका चहर चौधरी के फैंस खुशी से झूम उठे और अपनी खुशी भी व्यक्त कर दी है करते हुए बोला कि वह प्रियंका को हर्षद संग स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है । एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा , ' दो सुन्दर लोग एक साथ आएंगे , क्या बात है । दूसरे यूजर ने लिखा , ' ओह माय गॉड क्या यह सच है । अन्य यूजर ने लिखा , ' मैं दोनों को साथ में देखने के लिए सच में बहुत उत्साहित हूं । हालांकि , कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है ।
एक टिप्पणी भेजें