शुक्रवार, 24 मार्च 2023


सच्चाईयाँ:न्यूज़ मेरठ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद भी नहीं रुक रहा हथियार दिखाने का सिलसिला,खुलेआम हथियार दिखाने की फोटो हो रही वायरल
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद भी नहीं रुक रहा हथियार दिखाने का सिलसिला खुलेआम हथियार दिखाने की फोटो हो रही वायरल
जी हां आपको बता दें जो व्यक्ति फोटो में दिख रहा है वह बागपत गेट मस्जिद वाली गली का बताया जा रहा है जिसका नाम विजय उर्फ़ गुल्ले हैं जो पहले कई अवैध शराब के मुकदमों में भी लिप्त है और जेल भी जा चूका है अब जांच का विषय यह बनता है यह पिस्टल किसकी है और इसके पास कहां से आई अब देखते हैं आला अधिकारी इस पर जांच कर क्या कार्यवाही कर करते हैं।*थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र का मामला
एक टिप्पणी भेजें