गुरुवार, 23 मार्च 2023


सच्चाईयाँ:यूपी न्यूज़-गांव डूडू माजरा में शमशान घाट के रास्ते को लेकर ग्रामीणों का बढ़ा विरोध –खनन माफियाओं पर शमशान घाट खोदे जाने के लगाये आरोप
गांव डूडू माजरा में शमशान घाट के रास्ते को लेकर ग्रामीणों का बढ़ा विरोध –खनन माफियाओं पर शमशान घाट खोदे जाने के लगाये आरोप–अंतिम संस्कार करने के लिए शव घर पर ही रोका गया -आंदोलन की रूपरेखा हो रही तैयार
सहारनपुर : थाना मिर्जापुर के गांव डूडू माजरा में शमशान घाट की भूमि को लेकर गरमाया मामला– ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के साथ मौके पर पहुंचकर जताया विरोध– गुस्साये ग्रामीणों का आरोप है कि शमशान घाट की भूमि को खोदकर यहा का रास्ता भी बंद कर दिया गया है–
जब तक शमशान घाट की भूमि और रास्ते का समाधान नहीं हो जाता तब तक हम मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करेगे–गुस्साये ग्रामीणों ने मृतक का शव घर पर ही रोक दिया गया है–तहसील प्रशासन और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद-गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने का किया जा रहा है बढ़िया प्रयास!
एक टिप्पणी भेजें