शनिवार, 11 मार्च 2023

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत मिलती नहीं दिख रही है। शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें सात दिन की ईडी की कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया है। साथ ही जमानत पर होने वाली सुनवाई 21 मार्च तक टाल दी गई है। ईडी ने हालांकि दस दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने 17 मार्च तक यानी सात दिन के रिमांड का आदेश दिया। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया अपने जवाब में ‘टालमटोल’ कर रहे थे और ‘जांच में सहयोग नहीं’ कर रहे थे।
बता दें कि शराब नीति में घोटाले में ईडी मनी लांड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि मनीष को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। शुक्रवार को बेल पर सुनवाई है। शुक्रवार को मनीष छूट जाते। तो अब ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है कि मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नए फर्जी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।
एक टिप्पणी भेजें