- दून कॉलेज बिहारीगढ़ में हंगामा-एडवांस फीस और पेनल्टी को लेकर छात्रों का हंगामा | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 13 मार्च 2023

दून कॉलेज बिहारीगढ़ में हंगामा-एडवांस फीस और पेनल्टी को लेकर छात्रों का हंगामा

सहारनपुर:कोतवाली बिहारीगढ़ के दून कॉलेज पर सैकड़ों छात्रों का जबरदस्त हंगामा - जबरन फीस - पेनल्टी - एवं अगले सत्र की एडवांस फीस को लेकर विरोध जता विरोध - आरोप है की छात्र एवम् छात्रों के साथ स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा की गई मारपीट के बाद मामला बढ़ा - पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए छात्रों को शांत किया - दून कालेज अक्सर लगते रहते है तो इस तरह के आरोप -एक बार फिर छात्रों के हंगामे के बाद स्कूल मैनेजमेंट चर्चाओं में।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search