शुक्रवार, 24 मार्च 2023


सच्चाईयाँ:यूपी न्यूज़-ग्लोकल विश्वविद्यालय में शहीद दिवस पर शहीद जवानों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया–कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर पीके भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया
सहारनपुर : मिर्जापुर के ग्लोकल विश्वविद्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर सहारनपुर के शहीद जवानों के परिवारजनों सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया–कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके भारती ने आमंत्रित अतिथियों को गुलदस्ता एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया–संबोधन में पीके भारती ने कहा कि शहीदों ने देश की आजादी के लिए जो कठिन संघर्ष किया है आज के युवाओं को उनसे सीखने की जरूरत है
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ़ ऑनर आरएसएस के जिला प्रचारक सुधांशु ने कहा कि शहीदे आज़म भगतसिंह तथा राजगुरु एवं सुखदेव की स्मृति में मनाए जाने वाले शाहिद दिवस के अवसर पर ग्लोकल युनिवर्सिटी के द्वारा किया गया सम्मान समारोह एक सराहनीय पहल है–कुलपति प्रो. पीके भारती तथा अतिथियों ने 25 शहीदाें के परिवारजनों को शॉल, मोमेंटो, ग्यारह हजार रूपए के चेक देकर सम्मानित किया–इस दौरान आरएसएस के जिला संपर्क प्रमुख राज सिंह राणा, रजिस्ट्रार प्रो. आरडी द्विवेदी, कैंपस डायरेक्टर प्रो. एसपी पाण्डे, एकेडमिक डीन प्रो. प्रमोद कुमार, स्वर्णिमा सिंह, वसीम अहमद व डॉ वाजिद खान आदि मौजूद रहे!
एक टिप्पणी भेजें