मंगलवार, 28 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज:यूपी-पूर्व प्रधान गुलजार हत्या के आरोपी व मृतक के सगे भतीजे गुलफाम को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार हापुड़
थाना सिम्भावली क्षेत्र में पारिवारिक रंजिश के चलते गोली मारकर चाचा की गोली मारकर हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने तंमचे सहित गिरफ्तार किया । जानकारी के अनुसार सिंभावली थाना के गांव अनूपपुर डिबाई निवासी व पूर्व प्रधान गुलजार 24 मार्च की देर शाम पारिवारिक रंजिश के चलते भतीजें गुलफाम ने अपने साथी के साथ गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया था
घटना में उधर से गुजर रहे एक राहगीर मोहम्मद रफी भी गोली | लगने से घायल हो गया था सीओ संस्तुति सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी व मृतक के | सगे भतीजे गुलफाम निवासी ग्राम अनुपपुर डिबाई थाना सिम्भावली को गिरफ्तार कर तंमचा बरामद कर लिया । उन्होंने बताया कि हत्यारोपी ने हत्या का कारण आपसी पारिवारिक रंजिश बताया है । पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें