सोमवार, 20 मार्च 2023

दो सडक़ हादसों ने ली आठ युवकों की जान; बद्दी में बस से टकराकर बाइक पर सवार चारों प्रवासी मजदूरों की मौत
मरने वाले सभी यूपी के; फैक्टरी में करते थे काम, आज होगा पोस्टमार्टम
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठाना में तेजरफ्तार से जा रही एक मोटरसाइकिल सामने से आ रही बस से जा टकराई, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार चार प्रवासी कामगारों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह प्रवासी कामगार ड्यूटी खत्म कर जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार के चलते मोटरसाइकिल बेकाबू होकर सामने से आ रही निजी बस से जा टकराया। टक्कर लगते ही चारों प्रवासी सडक़ पर गिर गए। खून से लथपथ चारों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां चिक्तिसकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उत्तर प्रदेश निवासी चारों मृतक बद्दी के उद्योग में कार्यरत थे।
मृतकों में उत्तर प्रदेश के बबलू (22) पुत्र चोखे लाल निवासी नोगंवा बरेली, अनुज (29) पुत्र मेकु लाल निवासी ग्राम गुल्लेली बरेली, चंद्रसेन (30) पुत्र रामु लाल निवासी ग्राम महरोली बदांयू व जीतू (25) पुत्र मिश्रपाल निवासी दोलारी, मुरादाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मुकद्मा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतकों के शव का सोमवार को नालागढ़ में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बस में सवार हादसे के प्रत्यक्षदर्शी संजय कुमार मूल निवासी कांगड़ा ने बताया कि बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। हादसा नैप्चयून कंपनी व गोशाला के पास हुआ। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि ठाना गांव में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सामने से आ रही बस से जा टकराया जिससे मोटरसाइकिल सवार चार प्रवासी कामगारों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की गहनता से पड़ताल कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें