- परिवार परामर्श केन्द्र सहारनपुर द्वारा समझौता कराकर घर को टूटने से बचाया | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 14 मार्च 2023

परिवार परामर्श केन्द्र सहारनपुर द्वारा समझौता कराकर घर को टूटने से बचाया

सहारनपुर। रिजर्व पुलिस लाइन, सहारनपुर में “महिला परिवार परामर्श केन्द्र" में विवादित परिवारों की काउंसलिंग करने के लिए "महिला परिवार परामर्श केन्द्र" से प्रभारी निरीक्षक सीमा त्यागी, महिला आरक्षी ऋतु, महिला आरक्षी सरिता की उपस्थिति में काउन्सलर श्रीमति सुरभि सिंह, राजेश जैन व कुलभूषण जैन के द्वारा काउंसलिंग करायी गयी । परिवार परामर्श केन्द्र में प्रथम पक्ष आरजू पुत्री सतीश निवासी ग्राम मढ थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर व द्वितीय पक्ष दीपक पुत्र विनोद निवासी ग्राम मानकमऊ थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर की काउंसलिंग करने के बाद काउन्सलरो द्वारा दोनो पक्षो का समझौता कराकर उनके घर को टूटने से बचाया एवं मिशन शक्ति महिला हेल्पलाईन नम्बरों के बारे में भी जानकारी दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search