- ब्लू बर्ड स्कूल में वार्षिक परिणाम दिवस महोत्सव मे मेंधावी बच्चों को किया गया पुरस्कृत | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 12 मार्च 2023

ब्लू बर्ड स्कूल में वार्षिक परिणाम दिवस महोत्सव मे मेंधावी बच्चों को किया गया पुरस्कृत

सहारनपुर आनंद नगर स्थित ब्लू बर्ड स्कूल के वार्षिक परिणाम दिवस महोत्सव पहुंचे मुख्य अतिथि एडीएमएफ राजेश दीक्षित और थाना प्रभारी कुतुबशेर सतीश कुमार ने बच्चों के साथ अपने बचपन की यादें साझा की और उन्हें बताया कि आज के इस मॉडर्न जमाने में शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा हो गया है - जिस कारण बच्चों को अब अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है - स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद जमाल असलम व चेयरमैन ब्लू बर्ड स्कूल डॉक्टर मोहम्मद खालिद ने कहा कि आज की तेज रफ्तार दुनिया में जरूरी है कि बच्चे अपने सुविधा क्षेत्र से बाहर निकले और जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करें और एक चट्टान की तरह खड़े रहे - इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्लू बर्ड स्कूल नीलोफर शम्सी - जसलीन कौर ने भी बच्चो का हौसला बढ़ाया -कार्यक्रम का संचालन स्कूल अध्यापिकाए जररीन और शाफिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया!!ll

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search