शुक्रवार, 24 मार्च 2023

कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कहा कि राहुल गांधी सच का नाम है और देश के 140 करोड लोगो की आस है। सच से घबराने वाली मोदी सरकार सच को दबाने का जितना षड्यंत्र कर ले। देश समझ चुका है। मोदी सरकार राहुल गांधी से कितना डरती है कि जब हर तरफ से परास्त और सडक से संसद तक मोदी सरकार के झूठ और प्रपंच का भंडाफोड करने वाले राहुल गांधी जो नफरत का जो बाजार गत वर्षो मे सजाया था वहा मुहब्बत की दूकान खोल डाली और मुहब्बत की दूकान चल पडी।
राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए मोदी सरकार मे जो भगौडे देश का पैसा ले भागे और भ्रष्टाचार के परिपेक्ष मे कहा उस पर भी मानहानि के केस मे जो अधिकतम सजा होती है वो दो साल की सजा, ये प्रमाणित करता है कि राहुल गांधी से राजनीतिक लडाई मे नरेंद्र मोदी हार चुके है और कैसे भी राहुल गांधी की सदस्यता चली जाए ये ही खेल है।
लेकिन मोदी सरकार को याद रखना चाहिए ये राहुल गांधी है माफीवीर नही और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता राहुल है। मोदी सरकार मे न जाने कितने बयान भाजपा के शीर्ष नेताओ के है जो देश के लोगो को अपमानित करने का बयान देते रहते है। जब खुद प्रधानमंत्री ने विदेश मे जाकर कहा कि देश मे पैदा होने पर शर्म आती थी वो तो देश के हर नागरिक का अपमान हुआ था। लेकिन वो मानहानि नही ?
एक टिप्पणी भेजें