मंगलवार, 21 मार्च 2023

बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल जी का मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर जाते समय कान्हा फार्म बैराज रोड बिजनौर में फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। सूक्ष्म जलपान के समय नगर निकाय व लोकसभा चुनाव में सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथ में लेने के लिए बूथ कमेटी व सेक्टर कमेटियों का गठन मजबूती से करने तथा प्रत्येक बूथ को जीतने के लिए सर्व समाज को जोड़ने का काम करने तथा नगर निकाय में वार्ड वाइज जातिगत आंकड़े बनाकर उनसे संपर्क करने का निर्देश दिया गया।
स्वागत करने के लिए ब्रह्मपाल सिंह मंडल जॉन इंचार्ज ,दलीप कुमार उर्फ पिंटू जिला अध्यक्ष बिजनौर, नाजिम अहमद अल्वी जिला उपाध्यक्ष, रोहिताश सिंह जिला सचिव, सलीम अख्तर एडवोकेट उर्फ शल्लू भाई नगर पालिका बिजनौर से अध्यक्ष पद भावी उम्मीदार , सद्दाम राना नगर अध्यक्ष बिजनौर, शकील अहमद, जाहिद अहमद ,नईम अहमद, अमित कुमार, मोहम्मद अशरफ विधानसभा सचिव, नीरज पाल, मोहम्मद शादाब ,मनोज कुमार, इदरीस अहमद, हनीफ अहमद आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें