मंगलवार, 21 मार्च 2023


लिफ्ट लेकर दस राज्यों में घूमकर लौटे चंबा के सुनील शर्मा, साझा किए ट्रैवलिंग विदाउट मनी के अपने अनुभव
जिला चंबा के साहो के सुनील शर्मा ट्रैवलिंग विदाउट मनी के जरिए देश के दस राज्यों का भ्रमण करके वापस लौटे हैं। सोमवार को पत्रकारवार्ता के दौरान सुनील ने ट्रैवलिंग विदाउट मनी के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि वह ट्रैवलिंग विदाउट मनी पर दिवाली से पहले रवाना हुए थे, जो कि हिमाचल से आरंभ होकर कन्याकुमारी में जाकर समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि इस अवधि में कुल दस हजार की राशि खर्च हुई है।
इस दौरान सुनील शर्मा ने ट्रैवलिंग विदाउट मनी के दौरान अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि ट्रैवलिंग विदाउट मनी के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल तथा तमिलनाडु का भ्रमण किया। बताते चलें कि सुनील शर्मा एक यू-ट्यूबर हैं। इनके चैनल का नाम दि हिमालयन ट्रैकर है। इस चैनल के माध्यम से ट्रैवलिंग विदाउट मनी के भ्रमण के वीडियो भी प्रतिदिन शेयर किए हैं। जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार की अगवाई में युवाओं ने सुनील शर्मा का जोरदार स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें