- बीएसएफ में निकली भर्ती , 12 मई है आखिरी डेट , योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द करें आवेदन | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

बीएसएफ में निकली भर्ती , 12 मई है आखिरी डेट , योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली . सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) ने हेड कांस्टेबल ( रेडियो ऑपरेटर ) और हेड कांस्टेबल ( रेडियो मैकेनिक ) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं . इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे . यदि आप भी सीमा सुरक्षा बल में नौकरी करके देश की सेवा करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं . आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई है . बीएसएफ भर्ती विवरण की बात की जाए तो कुल रिक्ति 247 पद पर होगी . हेड कांस्टेबल ( रेडियो ऑपरेटर ) के 217 पद पर भर्ती होगी . हेड कांस्टेबल ( रेडियो मैकेनिक ) के 30 पद पर योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है . आयु सीमा की जाए तो उम्मीदवारों की आयु 12 मई 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए . उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से भौतिकी , रसायन विज्ञान और गणित के साथ कक्षा 12 वीं या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए . पीसीएम या मैट्रिक में 60 % कुल अंकों के साथ दो साल का आईटीआई प्रमाण पत्र . वेतनमान की बात की जाए तो चयनित उम्मीदवारों को 7 वें सीपीसी के अनुसार 25,500 रुपये से 81,100 रुपये का भुगतान किया जाएगा . चयन प्रक्रिया के तौर लिखित परीक्षा ( 4 जून ) को होगी . पीएसटी , पीईटी और प्रलेखन , आरओ उम्मीदवारों के लिए डिक्टेशन टेस्ट और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट . चिकित्सा परीक्षण , अधिक जानकारी के लिए , आधिकारिक अधिसूचना देखें .

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...