शनिवार, 22 अप्रैल 2023

गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को 2022 में $226 मिलियन (₹1,854 करोड़) का वेतन पैकेज दिया गया। कंपनी ने बताया कि पिचाई को वेतन में बढ़ोतरी का अधिकतर हिस्सा $218 मिलियन (1,788 करोड़) के स्टॉक अवॉर्ड से मिला है।
गौरतलब है, गूगल ने इसी साल जनवरी में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की थी।
एक टिप्पणी भेजें