डांग जिले के आहवा तालुका में बोरखल पायरघोड़ी गांव में मिली जानकारी के अनुसार रास्ता खराब होने की वजह से लंबे समय से ग्रामीण परेशान। पायरघोड़ी गांव में जर्जर सड़क होने से लोगों को आने-जाने में हो रही है काफी परेशानी। लोगोने अधिकारियों से कयी बार गुहार लगायी लेकिन गांव के किसीने भी इस रास्ते पे ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण इस क्षेत्र के ग्रामीण व्यथित हैं। सड़क की उपेक्षा से यह साबित हो जाता है कि उच्च पदों पर बैठे अधिकारी ऐसे मामलों में कितने संवेदनशील हैं। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी सड़क नहीं सुधर पाई है। सड़क की इस स्थिति से ग्रामीण खासे नाराज हैं। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस रोड को का नव निर्माण करें। ताकि लोग किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार न हों। लोगोको खराब रास्ते के कारण बोहोत मुसीबते उठानी पड रही है। लोगो की ए ही मांग हे की सड़क का नवनिर्माण तो लोगोंको इतनी परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा ! और लोग खुशी से अपना सफर कर पाएंगे ! तो बोरखल पायरघोड़ी गांव के लोगोका कहना है की अधिकारी थोड़ा ध्यान दे तो हमें इतनी परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
एक टिप्पणी भेजें