गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

मेरठ स्थानीय नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी ऋचा सिंह ने गुरूवार को नामांकन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही है।
कहा कि वो नेता नहीं, बल्कि सेवक के रूप में काम करते हुए मेरठ का विकास दिल्ली की तर्ज पर करेंगी। बता दें कि ऋचा सिंह प्रथम बार चुनाव लड़ रही हैं। शिक्षित होने के साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता निभा रही हैं।
ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था की अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा और समाज के उत्थान के लिए कार्य किया, जिसका लाभ आम आदमी पार्टी ने उन्हें महापौर प्रत्याशी बनाकर दिया है। नामांकन स्थल पर ऋचा सिंह के साथ पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे ।
एक टिप्पणी भेजें