- मेरठ:-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,ससुराल वालों पर पर दहेज हत्या का आरोप,मृतका के परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

मेरठ:-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,ससुराल वालों पर पर दहेज हत्या का आरोप,मृतका के परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया

मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ स्थित ग्राम कुंडा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के परिवार वालों ने जमकर हंगामा कर दिया। दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी। ग्राम कोरीवाला निवासी कंचन कोर पुत्री प्रीतम सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष की शादी 4 वर्ष पूर्व ग्राम कुंडा निवासी जिंदर सिंह के साथ हुई थी। प्रीतम सिंह ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। जिंदर सिंह दो भाई है जो संयुक्त रूप से अपने मां-बाप के साथ रहकर अपनी खेती बाड़ी का कार्य करते है। रविवार की रात्री कंचन कोर की पंखे से लटककर मौत हो गई सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका के भाई विक्की सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरे दान दहेज के साथ अपनी बहन की शादी की थी। जिंदर सिंह शराब पीने का आदी है। अक्सर कंचन के साथ मारपीट कर गाड़ी लाने की मांग करता था। 6 माह पूर्व भी उसने मारपीट की थी तब वह सूचना पर आया तो उसके साथ भी मारपीट की थी। जिसकी सूचना उसने थाने में दी थी मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, अब उसकी बहन की हत्या कर दी है। एसओ पंकज सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है, जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं सीओ सदर देहात देवेश सिंह ने भी मौके पर जाकर जांच कर पुलिस को उचित कार्यवाही के आदेश दिए हैं। वहीं थाना पुलिस का कहना है कि मृतका का शव पंखे से लटका मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतका के परिवार वालों ने मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया, जिसके बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search