मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
सरधना की रोहटा पुलिस ने फौजी के परिवार पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार किया है। बीते दिनों पुरानी रंजिश के चलते गांव के रुकनेस ने फौजी के घर में घुसकर परिवार के साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट की थी। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया था। जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।
रोहटा थाना पुलिस ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी करने और विरोध करने पर जानलेवा हमला करने के फरार चल रहे एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रुकनेश पुत्र प्रताप ने बीते दिनों फौजी के मकान में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की थी।
विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया था। मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को एक तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें