बुधवार, 5 अप्रैल 2023


सच्चाईयाँ न्यूज:यूपी-गंगोह के एक और दंपत्ति हुए ऑन लाईन ठगी का शिकार - फोन पर बात करने का ऑडियो वायरल
सहारनपुर : गंगोह के मोहल्ला गुलाम औलिया निवासी एक दंपत्ति दीपक कश्यप-रेखा कश्यप को मोबाईल पर कॉल कर इनाम का प्रलोभन देते हुए ठगी का एक और मामला सामने आया है-वायरल ऑडियो में दंपति को कॉल पर बड़े प्यार से ठग समझा कर 36 हज़ार खाते से उड़ा लेता है।
गंगोह क्षेत्र में अक्सर इस तरह की घटना होना चर्चा का विषय बनी हुई है-ठगी की शिकार हुए दंपति ने गंगोह कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार फोन कॉल के माध्यम से ठगी से बचने का लगाता प्रचार किया जाता है - इसके बावजूद थोड़े से प्रलोभन के चलते लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं!
You Might Also Like
एक टिप्पणी भेजें