- मेरठ:-ईद-उल-फितर के अवसर पर भारी व हल्के वाहनो का रूट डायवर्जन | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

मेरठ:-ईद-उल-फितर के अवसर पर भारी व हल्के वाहनो का रूट डायवर्जन

 -ःरूट डायवर्जन दिनांक 22.04.2023ः-

विगत वर्षो की भॉति इस वर्ष भी चन्द्रदर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का पर्व दिनांकः 22.04.2023 को मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा मनाया जायेगा । इस पर्व के अवसर पर मुस्लिम वर्ग के लोग ईदगाह/मस्जिदो में ईद की नमाज अदा करते है । अतः इस अवसर पर भारी व हल्के वाहनो का रूट डायवर्जन शहर क्षेत्र में समय प्रातः 05ः00 बजे से निम्न प्रकार रहेगा।

1. दिल्ली व बागपत की तरफ से आने वाली रोड़वेज की बसे जिन्हे भैसाली बस अडडे पर आना है, उन्हे परतापुर इन्टरचेंज से सरधना फ्लाईओवर से मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरोमाईल चौराहे से बेगमपुल, भैसाली रोड़वेज स्टैण्ड पर आ सकती है । वापसी से दिल्ली गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसे इसी मार्ग से जा सकेगी ।

2. मु0नगर से आने वाला यातायात जिसे गढ़ या मुरादाबाद जाना है, उसे जीरोमाईल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी होते हुए यूनिवर्सिटी से गढ़ रोड़ पर जाने दिया जायेगा तथा जिस यातायात को हापुड़ जाना है उसे यूनिवर्सिटी होते हुये तेजगढ़ी चौराहे से एल0ब्लाक से हाुपड़ की ओर जाने दिया जायेगा।

3. दिल्ली चुंगी शारदा रोड़ व ब्रहमपुरी चौराहे से भूमियापुल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नही जाने दिया जायेगा ।

4. हापुड़ स्टैण्ड से भूमिया का पुल (गोलाकुॅआ) की तरफ किसी प्रकार का वाहन नही जाने दिया जायेगा ।

5. हापुड़ रोड से आने वाले सभी प्रकार के यातायात को एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर से आगे हापुड़ स्टैण्उ की ओर नही जाने दिया जायेगा । इसी प्रकार हापुड़ स्टैण्ड से एल0ब्लॉक की ओर किसी भी वाहन को नही जाने दिया जायेगा । ऐसे वाहन एल-ब्लॉक चौकी से तेजगढ़ी चौराहे की ओर जा सकेंगे ।

6. बागपत स्टैण्ड (फुटबाल चौक) से ईदगाह, रेलवे रोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । इसी प्रकार से जली कोठी, रेलवे रोड, ईदगाह की ओर दिल्ली रोड़ पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । जली कोठी चौराहे पर बैरियर लगाकर यातायात पूर्णतः बन्द कर दिया जायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search