- दिल्ली में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक गिरफ्तार पुलिस ने बताई सच्चाई | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 23 अप्रैल 2023

दिल्ली में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक गिरफ्तार पुलिस ने बताई सच्चाई

जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को CBI से समन मिलने के बाद सियासत तेज हो गई है । वहीं उनके समर्थन में खाप पंचायतों ने दिल्ली के आरके पुरम में एक मीटिंग बुलाई थी । लेकिन पुलिस और RWA ने इसकी इजाजत नहीं दी । इसके बाद भी कई किसान नेता वहां जमा हो गए । इसके बाद वहां पुलिस पहुंची और कुछ नेताओं को अपने साथ वसंत कुंज और आरके पुरम थाने ले आई । इनके पीछे - पीछे सत्यपाल मलिक भी थाने पहुंच गए । वहीं फिर ये खबर आने लगी कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत हिरासत में ले लिया है । किन्तु फिर पुलिस ने कहा कि मलिक को हिरासत में नहीं लिया गया है । थाने में कोई भी आ सकता है । दरअसल ,BKU नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि खाप प्रधानों और सत्यपाल मलिक को आरके पुरम में अरेस्ट कर लिया गया है । सत्यपाल मलिक ने आर के पुरम पुलिस स्टेशन से अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि , मैं इस समय दिल्ली के आरके पुरम पुलिस स्टेशन में बैठा हूं । पुलिस मुझे कुछ समय में छावला थाने ले जा सकती है । आरके पुरम में जम्मू - कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को अरेस्ट किए जाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए DCP ( Southwest ) मनोज सी ने कहा है कि , ' हमने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया है । वह अपने समर्थकों के साथ अपनी इच्छा से थाने आए हैं । पुलिस स्टेशन और हमने उन्हें सूचित कर दिया है कि वह अपनी इच्छा से जा भी सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...