- बागपत में एएसपी ने चेयरमैन प्रत्याशी को दी गालियां , मुकदमा भी किया दर्ज , बड़ौत में पुलिस पर पथराव में 12 गिरफ्तार | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 12 मई 2023

बागपत में एएसपी ने चेयरमैन प्रत्याशी को दी गालियां , मुकदमा भी किया दर्ज , बड़ौत में पुलिस पर पथराव में 12 गिरफ्तार

 नगर निकाय चुनाव में डयूटी कर्मियों व पुलिस पर पथराव करने वाले 12 उपद्रवियों को बडौत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बड़ौत नगर पालिका चुनाव के दौरान एक सभासद उम्मीदवार के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया था। इसी बीच ज़िले के एएसपी की एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमे एएसपी एक चेयरमैन प्रत्याशी को गाली दे रहे है। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट करके एएसपी के व्यवहार की निंदा की है।

दरअसल, ये मामला यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान स्थल का है, बागपत के बड़ौत स्थित वीर स्मारक इंटर कॉलेज में एएसपी बागपत मनीष मिश्रा और एडीएम बागपत प्रतिपाल चौहान भी निरीक्षण के लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे, जहां एएसपी साहब का पारा अचानक बढ़ गया और साहब ऐसे आगबबूला हुए कि उन्होंने चुनाव ड्यूटी के दौरान सभी मर्यादाओं को तार-तार करके रख दिया।

मतदान स्थल पर मौजूद एक निर्दलीय प्रत्याशी के साथ पहले तो उनकी तीखी नौकझोक हुई, उसके बाद तो एएसपी के मुंह से जो शब्द निकले उन्हें सुनकर हर कोई अपना सिर झुकाले। एक प्रत्याशी को इस कदर भद्दी भद्दी गालियां दी गई

वो कहता रहा कि साहब मैं हरामखोर नहीं हूं, तहजीब से बात कीजिए मैं एक प्रत्याशी हूं. मगर, एएसपी तो खाकी की हनक में थे, उसकी एक न सुनी. हालांकि, विरोध करने पर प्रत्याशी को ही उल्टा हिरासत में ले लिया गया कि तुम बीच में क्यों बोले, ये सारा वाकया वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से बयान जारी किया है, जिसमें कहा कि जितेंद्र मूलरूप से कंडेरा का रहने वाला है और उस पर रमाला थाने में पहले एक मुकदमा दर्ज है। उसकी वोट गांव में बनी हुई है, उसने बड़ौत में भी वोट बनवाई

है। वह रालोद प्रत्याशी बबीता तोमर के डमी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरा था। उसने एजेंटों को भड़काने का प्रयास किया, जिससे चुनाव प्रभावित हो सके, लेकिन उसको ऐसा करने से पहले ही पकड़ लिया गया।

इस मामले में रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘वर्दी पहन कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं’। इसके अलावा सपा कार्यकर्ताओं ने भी वीडियो को ट्वीट कर एएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रालोद विधायक प्रो. अजय कुमार ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी को एएसपी ने मर्यादा लांघते हुए गाली-गलौज की। उन्होंने कहा कि इसकी निंदा करते हैं और ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में विधायक ने कार्रवाई की मांग की।

एएसपी मनीष मिश्रा ने कहा कि जितेंद्र तोमर द्वारा मतदान में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत मिली थी, जहां एजेंटों को समझाया जा रहा था। निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र तोमर को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

जिले की तीन नगर पालिका व छह नगर पंचायतों में गुरूवार को मतदान हुआ। छुटपुट घटनाओं के बाद शान्तिपूर्ण मतदान हुआ। बड़ौत नगर पालिका के एक बूथ पर सभासद प्रत्याशी की शिकायत पर पहुंची बड़ौत पुलिस के साथ सभासद व उसके समर्थकों की कहासुनी हो गयी। बड़ौत पुलिस का कहना है कि सभासद बब्लू अपने भाई नौसाद, सलीम, इरशाद व अपने बहनोई सोनू उर्फ आसिम, आरिफ राकिब, राशिद,साकिर, कल्लू मिस्त्री, सलीम, निसार, इरशाद, नफीस, जावेद, सलमान, आशू, हाजी शरिफ, शहजाद, सावेज, युनुस, का लड़का तथा 25 अज्ञात व्यक्तियों को खड़ा करके लोगों को भड़काने लगा। पुलिस ने उनको वहां से जाने के लिए कहा तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

इस पथराव में दो पुलिस कर्मी घायल हो गये। जिस पर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ आचार सहिंता उल्लंघन में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जिसमें सलीम, कल्लू, निसार, जावेद, नसीम, रिजवान, इरशाद, शरीफ, नफीस, साजिद, बबली व गुलजार शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पुलिस कर्मियों का पर्स भी बरामद किया है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...