- बिजनौर में नकली प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा:1 करोड़ कीमत के गॉर्नियर, लोटस, वीएलसीसी जैसी नामचीन कंपनियों के प्रोडक्ट मिले | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 15 मई 2023

बिजनौर में नकली प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा:1 करोड़ कीमत के गॉर्नियर, लोटस, वीएलसीसी जैसी नामचीन कंपनियों के प्रोडक्ट मिले

 बिजनौर में औषधि विभाग की टीम ने नकली सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर 160 बोरे नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पकड़े हैं। पकड़े गए समान की कीमत बाजार में 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। औषधि विभाग की टीम फैक्ट्री संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

बिजनौर में नकली प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा:1 करोड़ कीमत के गॉर्नियर, लोटस, वीएलसीसी जैसी नामचीन कंपनियों के प्रोडक्ट मिले

नकली कॉस्मेटिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।

नकली कॉस्मेटिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।

बिजनौर में औषधि विभाग की टीम ने नकली सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर 160 बोरे नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पकड़े हैं। पकड़े गए समान की कीमत बाजार में 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। औषधि विभाग की टीम फैक्ट्री संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

 *दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर नवादा का है,* 

जहां एक मकान में नकली प्रसाधन बनाने की सूचना औषधि निरीक्षक उमेश कुमार को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी सहायक आयुक्त औषधी दीपक शर्मा की।


इस पर सहायक आयुक्त औषधि ने औषधि निरीक्षक बिजनौर उमेश भारती, औषधि निरीक्षक मुरादाबाद मुकेश जैन, औषधि निरीक्षक अमरोहा राजेश कुमार की टीम को तैयार किया और टीम ने मुबारकपुर नवादा के एक मकान में छापेमारी की टीम को टीन शेड के नीचे बड़ी संख्या में क्रीम, फेशियल, नामचीन कंपनियों के निर्मित एवं अर्ध निर्मित पैकिंग, शैंपू बिना लगे प्रोडक्ट एवं बिना लेबल लगे प्रोडक्ट बड़ी संख्या में मिले।

काम करता मिला संचालक

11 तरह के साधन क्रीम एवं ब्लीचिंग पाउडर आदि के नमूने भी टीम ने लिए। इस मामले में सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मंडल दीपक शर्मा ने बताया कि औषधि निरीक्षक बिजनौर को सूचना मिली थी कि मुबारक पुर नवादा गांव में कॉस्मेटिक सामग्री की एक नकली फैक्ट्री संचालित की जा रही है। आज टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा तो मौके पर फैक्ट्री संचालक ज़ाकिर को काम करते हुए पाया गया।

मौके पर मिला रॉ मैटेरियल

मौके पर भारी मात्रा में रॉ मैटेरियल, जिससे कॉस्मेटिक सामान बनता है बरामद किया है। इसमें बड़ी-बड़ी नामचीन कंपनियों के रैपर भी शामिल हैं, जैसे गार्नियर, लोटस वीएलसीसी, ब्रांडेड कम्पनी आदि सब नकली रूप से बनाई जा रही थीं। टीम ने सभी सामग्री को सील कर दिया है और उनके नमूने लेकर के लैब में भेजे जा रहे हैं। फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लगभग 17 घंटे छापेमारी चली और 160 कॉस्मेटिक की सामग्री मिली

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search