- दिल्ली-हरियाणा में पुलिस ने मारा छापा , हथियार और 20 लाख रुपये बरामद | दैनिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 4 मई 2023

दिल्ली-हरियाणा में पुलिस ने मारा छापा , हथियार और 20 लाख रुपये बरामद

देश की राजधानी दिल्ली और उसे सटे हरियाणा में द्वारका जिला पुलिस आज सुबह से ही बड़े पैमाने पर छापेमारी और तलाशी कर रही है . | पुलिस की टीम ने दिल्ली और हरियाणा में 20 से अधिक स्थानों पर बुधवार तड़ाके सुबह ही छापेमारी और तलाशी की . इसके साथ ही एक आपराधिक गिरोह के सदस्यों के ठिकानों से 20 लाख रुपये नकद , हथियार और अन्य अवैध सामग्री बरामद की . पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने मामले को लेकर कहा , द्वारका पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टरों और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की है . सोनीपत और झज्जर | समेत दिल्ली में कुछ जगहों पर छापेमारी की गई है . उन्होनें बताया कि इस छापेमारी के दौरान दिल्ली की एक जगह से करीब 20 लाख बरामद किए गए हैं . इसके अलावा झज्जर और हरियाणा के अन्य जगहों से भी हथियार बरामद किए गए हैं . वहीं आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है . हर्षवर्धन ने आगे कहा , तलाशी अभियान जारी है . दिल्ली पुलिस अन्य राज्यों से बरामदगी का विवरण एकत्र कर रही है . इससे पहले मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी इलाके में अपराधियों और पुलिस टीम के बीच हुई मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था . पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद उन्हें पकड़ लिया गया . दिल्ली पुलिस के मुताबिक , गिरफ्तार किए गए व्यक्ति रजत और हबीब सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में शामिल थे . दोनों आरोपियों का | कनेक्शन कपिल सांगवान लरिंस बिश्नोई से बताया गया . पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए है

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search