मंगलवार, 16 मई 2023

सिवनी (मध्य प्रदेश) में 3 नाबालिग लड़कों ने आपसी विवाद में 12-वर्षीय लड़के की हत्या कर दी है। बकौल पुलिस, आरोपियों ने उसे एक घर में बुलाकर साइकल की चेन से उसका गला दबाया,
सिर पर पत्थर मारा और बकरा काटने के चाकू से उसकी गर्दन काट दी। वे पन्नी में लाश लपेटकर रोड़ी के ढेर पर रखकर भाग गए।
You Might Also Like
एक टिप्पणी भेजें