- Ambala : यात्रियों की बढ़ती संख्या की वजह से रेलवे ने 4 स्पेशल गाड़ियां चलाने का किया ऐलान | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 28 मई 2023

Ambala : यात्रियों की बढ़ती संख्या की वजह से रेलवे ने 4 स्पेशल गाड़ियां चलाने का किया ऐलान

 Ambala : रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सूबेदारगंज-ऊधमपुर, कटिहार-अमृतसर, पटना-आनंद विहार टर्मिनल और गया-आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।ट्रेन संख्या 04137 सूबेदारगंज-ऊधमपुर स्पेशल ट्रेन 28 मई से 26 जून तक हर रविवार को चलेगी। स्पेशल समर ट्रेन (Train) चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। शाम 4.05 बजे सूबेदारगंज से चलकर फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, अलगढ़, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 4.05 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पहुंचेगी। यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी होते हुए दोपहर 12.40 बजे उधमपुर पहुंचेगी।

रेलवे की तरफ से ट्रेन संख्या 04138 ऊधमपुर- सूबेदारगंज 29 मई से 26 जून तक हर सोमवार को चलेगी। ये ट्रेन दोपहर 3.40 बजे उधमपुर से चलकर जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना होते हुए रात 11.12 बजे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां 8 मिनट के ठहराव के बाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 12.55 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 05434 कटिहार-अमृतसर 27 मई से 1 जुलाई तक हर शनिवार को चलेगी। ये ट्रेन सुबह 7.50 बजे कटिहार से ट्रेन चलकर नौगछिया, खागड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गौरखपुर, सद्दिार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, दल्लिी होते हुए अगले दिन दोपहर 2.35 बजे अंबाला पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद अंबाला से चलकर 4.08 बजे लुधियाना, जालंधर होते हुए शाम 7.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05433 अमृतसर-कटिहार समर स्पेशल अमृतसर से सुबह 8.45 बजे चलकर जालंधर, लुधियाना होते हुए 12.45 बजे अंबाला पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 12.50 बजे अंबाला से चलकर दल्लिी, अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, सद्दिार्थनगर, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतीहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खागड़िया, नौगछिया होते हुए अगली शाम 6.20 बजे कटिहार पहुंचेगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...