- बेंगलुरु में भारी बारिश ने ली महिला इंजीनियर की जान, सीएम ने दिए जांच के आदेश | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 21 मई 2023

बेंगलुरु में भारी बारिश ने ली महिला इंजीनियर की जान, सीएम ने दिए जांच के आदेश

 बेंगलुरु में भारी बारिश ने रविवार को एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान ले ली. मृतका की पहचान इंफोसिस में कार्यरत 22 वर्षीया भानुरेखा के रूप में हुई है. घटना बेंगलुरु के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट स्थित केआर सर्किल के अंडरपास में पानी भर जाने से हुई. पानी कार में भी भर गई, जिससे भानुरेखा का दम घुट गया.

भानुरेखा को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकीय लापरवाही की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने अस्पताल का दौरा किया और शिकायतों की जांच के आदेश दिए.

मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त और बृहत् बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के आयुक्त के साथ एक आपात बैठक भी की और उन्हें सावधानी बरतने के निर्देश दिए.

पुलिस के मुताबिक, भानुरेखा परिवार के साथ कार में सफर कर रही थी, तभी अंडरपास में जमा पानी में वाहन फंस गया. वाहन में पानी घुसने से भानुरेखा का दम घुटने लगा. वह बेहोश हो गई. उसे सेंट मार्था अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कथित तौर पर कर्मचारियों ने तुरंत उसका उपचार शुरू नहीं किया.

सिद्दारमैया ने भानुरेखा के परिवार से बात की.

उन्हें बताया गया, भानुरेखा विजयवाड़ा की थी. उसने अपने परिवार को बेंगलुरु बुलाया था. अचानक भारी बारिश होने के कारण अंडरपास पानी से भर गया. उपचार में देरी होने से उसकी मौत हो गई.

सिद्दारमैया ने कहा, चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों की जांच की जाएगी. अस्पताल के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने लापरवाही नहीं की है. यदि उनकी लापरवाही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सरकार ने मृतका के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है. उन्होंने कहा कि बीमार पड़ने वाले परिवार के सदस्यों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि नई कांग्रेस सरकार को ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने के लिए बीबीएमपी अधिकारियों को निर्देश देना चाहिए.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search