मेरठ: मेरठ नगर निगम चुनाव को लेकर जोरों शोरों से सभी पार्टियों का प्रचार चल रहा है जिसमे एक तरफ सरधना विधायक अतुल प्रधान की धर्मपत्नी श्री मति सीमा प्रधान को मेरठ की मेयर सीट के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से मैदान में उतारा गया है सीमा प्रधान के सरधना विधायक अतुल प्रधान और उनके समर्थकों द्वारा हजारों की संख्या में पद यात्रा निकाली गईजिसमे समाजवादी पार्टी के पद अधिकारी और कार्यकर्ता हजारों की संख्या में मौजूद रहे यह पद यात्रा कमेले के पुल से शुरू हुई और आजाद नगर से होते हुवे कांच के पीलोकड़ी चौकी से होते हुए लक्की पुरा और थाना लिसाड़ी गेट छेत्र में निकली गई काफ़िले ने जमकर सीमा प्रधान और अतुल प्रधान समाजवादी पार्टी के लिए नारे लगाए व सभी राहगीरों से जनसंप्रक कर सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान के लिए वोट करने की अपील के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को सपा के साथ जोड़ने का प्रयास किया
एक टिप्पणी भेजें