- खुशी मनाऊं या गम . पति की मौत के बाद मिला ऐसा सरप्राइज , छलक पड़े पत्नी के आंसू | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 9 मई 2023

खुशी मनाऊं या गम . पति की मौत के बाद मिला ऐसा सरप्राइज , छलक पड़े पत्नी के आंसू

वाशिंगटन। एक महिला के पति की हार्ट अटैक से मौत हुई। उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। तीन बच्चों की जिम्मेदारी महिला के सिर पर आ गई। परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी।लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि एक झटके में महिला की किस्मत बदल गई और वहां करोड़पति बन गई। रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर की रहने वाली 54 साल की महिला का नाम लेस्ली मैकनेली है। पिछले साल उनके 59 वर्षीय पति गैरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। गैरी की मौत से लेस्ली टूट गईं। उन पर तीन बच्चों सहित पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई।

इसके बाद लेस्ली थोड़ा परेशान रहने लगीं। हालांकि, उनकी परेशानी जल्द ही हल भी हो गई। क्योंकि, उनकी लॉटरी लग गई थी, वहां भी 1 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक की। खास बात यह है कि लॉटरी टिकट का लेस्ली के पति गैरी ने ही खरीदा था। लेकिन लकी ड्रॉ निकलने से पहले ही उनका निधन हो गया।

लेस्ली ने बताया कि जब ने उनके लॉटरी नंबर का ऐलान किया वहां रो पड़ीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वहां खुशी मनाएं या पति को याद कर रोएं। क्योंकि लॉटरी का टिकट उन्होंने ही खरीदा था। लेस्ली कहती हैं, एक तरफ खुशी है कि हमें इनाम लगा, मगर दूसरी तरफ गम भी है कि इसे देखने के लिए गैरी जीवित नहीं हैं। गैरी और लेस्ली 37 साल साथ-साथ रहे थे।
कार शोरूम में काम करने वाली लेस्ली ने कहा कि यह इनामी राशि मेरे और मेरे परिवार के लिए जीवन बदलने वाली राशि है। हालांकि, इसके पहले भी गैरी की लॉटरी लगी थी लेकिन तब इनामी राशि बहुत कम थी। लेस्ली ने कहा कि ये रकम उनके बेटों की काम आएगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search