- कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट,जेई के पैर में गोली मारी, मुकदमा दर्ज | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 14 मई 2023

कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट,जेई के पैर में गोली मारी, मुकदमा दर्ज

शनिवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट करते हुए जेई के पैर में गोली मार दी थी। जिसमे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जहा से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया था। इस मामले मे एसडीओ की ओर से पिता पुत्र को नामजद करते हुए चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शनिवार को एसडीओ नजीबाबाद दीपक कुमार चंदक व खानपुर माधो उर्फ तिमरपुर विधुत उपकेन्र्द के जेई दीपक कुमार सहित टीम के साथ गांव सादकपुर उर्फ बिलासपुर में विद्युत बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओ के कनेक्शन काटने गए थे। इस दौरान गांव निवासी महिपाल पर एक लाख तैतालिस हजार रुपए विद्युत बिल होने पर विद्युत विभाग की टीम ने महिपाल सिंह का कनेक्शन काट दिया। जिस पर महिपाल सिंह ने टीम के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट व पथराव कर दिया था।

इस दौरान महिपाल सिंह के पुत्र ने जई दीपक कुमार के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली जई के पैर में घुटने के ऊपर लग गई थी। जिसे साथियों ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया था। मामले में शनिवार की देर रात्रि एसडीओ नजीबाबाद दीपक कुमार की ओर से महिपाल सिंह उसके पुत्र साहब सिंह को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ जान लेवा हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मंडावर संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search