- मुरादाबाद में एक ही घर से निकले आठ जनाजे , चीख - पुकार ने सबको झकझोर दिया | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 9 मई 2023

मुरादाबाद में एक ही घर से निकले आठ जनाजे , चीख - पुकार ने सबको झकझोर दिया

जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के कोरबाकू गांव में जहां रविवार को शादी में भात लेकर जाने की खुशियां मनाई जा रही थी. वहीं सोमवार को एक साथ 8 जनाजे पहुंचने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.रविवार को कोरबाकू गांव का एक पूरा परिवार शादी में शिरकत करनेके लिए पिकअप में सवार होकर रामपुर जा रहा था.

 रास्ते में भगतपुर थाना क्षेत्र में सामने से आ रहा तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर पिकअप में जा घुसा. हादसे में पिकअप सवार 23 लोग ट्रक के नीचे दब गए थे. इसमें10 लोगो की मौत हो गई थी और बाकी 13 लोगों का इलाज अभी जारी है. प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी हादसे के बाद से अस्पतालों में मौजूद थे और घायलों को हर तरह से बेहतर इलाज मिले इसको लेकर चिंतित थे. देर रात तक पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी डटे रहे.

मृतकों के नाम
मरने वालो में हादसे में मरने वाले 10 लोगों में 3 बच्चे , 2 पुरुष एवं 5 महिलाएं हैं. हादसे में बिलाल पुत्र इस्तेकार उम्र 3 वर्ष , बुशरा पुत्री सुलेमान उम्र 7 वर्ष , दानिया पुत्री सुलेमान उम्र 14 वर्ष , आसिफा पत्नी इस्तेकार उम्र 40 वर्ष , हनीफा पत्नी इकराम उम्र 42 वर्ष , मोहम्मद आलम पुत्र अहमद हसन उम्र 36 वर्ष , जुबेर पुत्र मुन्नन उम्र 45 वर्ष , मुनीजा पुत्री छोटे हाजी उम्र 18, हुकूमत पत्नी सब्बीर उम्र 60 वर्ष , मुसरार्कता पुत्री अब्बास उम्र 25 साल की इस हादसे में मौत हुई है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search