- गैंग की मुखिया बनने की तैयारी में शाइस्ता परवीन | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 23 मई 2023

गैंग की मुखिया बनने की तैयारी में शाइस्ता परवीन

 प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद पुलिस उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन को तलाश रही है. उसकी फरारी को जल्दी 3 महीने होने वाले हैं. प्रयागराज पुलिस शाइस्ता परवीन पर नकेल कसने के लिए नए-नए पैंतरे अजमा रही है, लेकिन पुलिस के सभी पैंतरे शाइस्ता के सामने फीके साबित हो रहे हैं.प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद पुलिस उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन को तलाश रही है. उसकी फरारी को जल्दी 3 महीने होने वाले हैं. प्रयागराज पुलिस शाइस्ता परवीन पर नकेल कसने के लिए नए-नए पैंतरे अजमा रही है, लेकिन पुलिस के सभी पैंतरे शाइस्ता के सामने फीके साबित हो रहे हैं.

अब प्रयागराज पुलिस शाइस्ता परवीन को गैंगस्टर घोषित करने की तैयारी कर रही है.एक समय में आईएस 227 गैंग के कुल सक्रिय सदस्य 160 थे. प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ ने कई सक्रिय सदस्यों का एनकाउंटर कर दिया और जो नया चार्ट उमेश पाल हत्याकांड से पहले अपडेट हुआ था, उसमें आईएस 227 गैंग के कुल 132 सक्रिय सदस्य थे. अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज पुलिस आईएस 227 गैंग की गैंग चार्ट जल्द अपडेट करने जा रही है. नए गैंग चार्ट में शाइस्ता परवीन आईएस 227 गैंग की मुखिया होंगी और फिर शाइस्ता परवीन के लिए मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाएंगी.शाइस्ता की संपत्ति जब्त करने की तैयारीशाइस्ता परवीन जैसे ही गैंगस्टर की सूची में शामिल होगी उसके बाद प्रशासन शाइस्ता परवीन की चल और अचल संपत्ति कुर्क करने में लग जाएगा.

हाल ही में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के बेहद करीबी वकील खान सौलत हनीफ को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. गैंग से जुड़े कई सदस्यों की जानकारी खान सौलत हनीफ ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन नामों को भी गैंग चार्ट में शामिल किया जाएगा.पहले अतीक अहमद था गैंग का मुखियाअतीक अहमद पहले आईएस 227 गैंग का मुखिया हुआ करता था. अतिक का भाई अशरफ इस गैंग का सक्रिय सदस्य था. इन दोनों की हत्या के बाद आईएस 227 गैंग की गैंग चार्ट को अपडेट किया जाएगा और सूत्रों के मुताबिक गैंग चार्ट कि कई सदस्य ऐसे भी हैं जो अब सरकारी गवाह बन चुके हैं.

लिहाजा नए गैंग चार्ट में कई नाम जोड़े जाएंगे और कई हटाए भी जाएंगे. अब तक के पुलिस के जांच में यह साफ हो गया है की अतीक और अशरफ के गुनाहों की बराबर की साझेदार शाइस्ता परवीन थी. अतीक के जेल जाने के बाद शाइस्ता ने हवाला कारोबार और वसूली गैंग की प्रमुख बनकर कामकाज को संभाला.शूटरों के साये में चलती रही है शाइस्ताबताया जा रहा है कि आईएस 227 गैंग के प्रमुख शूटर लगातार शाइस्ता परवीन के साथ रहा करते थे. कई सीसीटीवी विजुअल का इस्तेमाल पुलिस एविडेंस के तौर पर कर रही है, जिसमें शाइस्ता परवीन चुनावी कैंपेन के दौरान शूटर के साथ इलाके में घूमती हुई दिख रही हैं. उमेश पाल की हत्या के पहले शाइस्ता पर कुल 4 मुकदमे दर्ज थे. यह सभी मुकदमे प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में दर्ज थे.उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस जांच के दौरान शाइस्ता पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हो गए हैं. शाइस्ता परवीन के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा जा सकता है, कि पुलिस के लिए कोर्ट में यह साबित कर पाना काफी आसान हो जाएगा कि शाइस्ता परवीन आदतन अपराधी है.


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...