- मेरठ:-में मंडलायुक्त ने कहा , कांवड यात्रा के दृष्टिगत सड़कों को किया जाए दुरूस्त | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 18 मई 2023

मेरठ:-में मंडलायुक्त ने कहा , कांवड यात्रा के दृष्टिगत सड़कों को किया जाए दुरूस्त

 मेरठ-आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में शासनादेश एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि समस्त मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निर्माणाधीन योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओं में और अधिक प्रगति लाए जाने हेतु प्लानिंग के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर मंडल एवं जनपद की रैकिंग में और अधिक सुधार हो सके।आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गर्भवती महिलाओ की जांच, आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड, नवजात वैक्सीनेशन, पीपीपी परियोजना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (वित्तीय प्रगति), जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण तथा मां-नवजात ट्रैकिंग ऐप आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए योजनाओं में और सुधार लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

पशुपालन विभाग के अंतर्गत निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं भरण-पोषण की समीक्षा करते हुए सहभागिता योजना के अंतर्गत आमजन को सौंपे गए पशुओं का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के संबंध में जारी शासनादेश पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

आयुक्त द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प, शिक्षा का अधिकार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा नवीन स्कूल आदि की समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत सड़कों को गड्डा मुक्त करते हुए अन्य तैयारियों को पूरा किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर ली जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, सीडीओ मेरठ शशांक चौधरी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, सभी जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search