आज दिनांक 27.05.2023 को थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सरूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-109/2023 धारा 376(3) भादवि व 3 /4 (2) पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित नामजद/वांछित अभियुक्त इन्तजार पुत्र इस्लामू उर्फ इसामुद्दीन निवासी ग्राम जसड सुल्ताननगर थाना सरुरपुर मेरठ को समय 11.50 बजे हर्रा खिवाई मोड थानाक्षेत्र सररुरपुर से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1. इन्तजार पुत्र इस्लामू उर्फ इसामुद्दीन निवासी ग्राम जसड सुल्ताननगर थाना सरुरपुर मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 प्रवीण चौधरी
2. कां0 692 दीपक पंवार
एक टिप्पणी भेजें