- मेरठ:-उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए क्लीन - अप अभियान | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 16 मई 2023

मेरठ:-उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए क्लीन - अप अभियान

ग्रीष्म काल में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विशेष Clean Up अभियान चलाया जा रहा है जिसमें परिवर्तकों की देखभाल एवं रख - रखाव के लिए ऑन - साईट अनुरक्षण कार्य कराया जा रहा है । श्रीमती चैत्रा वी प्रबन्ध निदेशक , पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि ० ने समस्त 14 जनपदों के वितरण खण्डों को निर्देशित किया है कि परिवर्तकों की क्षतिग्रस्ता रोकने हेतु केन्द्रवार प्रतिदिन परिवर्तकों की जांच , अनुरक्षण कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाये जिससे कि ग्रीष्म काल में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके । पीक सीजन में प्रायः बिजली की मांग बढ़ जाती है , साथ ही कृषि कार्यो व सिंचाई में भी बिजली की आवश्यकता में वृद्धि होने से परिवर्तको पर भार बढने से संभावित क्षतिग्रस्ता पर अंकुश लगाने के लिए , परिवर्तकों का स्थलीय निरीक्षण कराते हुए , ट्रांसफार्मर की प्रिमेन्टिनेन्स जैसे अर्थिंग , लोड बेलेन्सिंग , ओवरलोडिंग आदि की जांच कराकर तत्काल उन कमियों को दूर कराया जा रहा है । जिससे परिवर्तक की क्षतिग्रस्तता को समाप्त किया जा सके । प ० वि ० वि ० नि ० लि 0 के अन्तर्गत अब तक विभिन्न वितरण क्षेत्रों / खण्डों में 1,09,465 नग वितरण परिवर्तकों का Clean Up किया जा चुका है तथा यह कार्य लगातार जारी है । प ० वि ० वि ० नि ० लि ० के 14 जिलों में विभिन्न क्षमता के 6,59008 ट्रांसफार्मरों से विद्युत आपूर्ति की जाती है , जिसमें 25 केवीए क्षमता के 4,00,974 एवं 63 केवीए क्षमता के 1,20,550 वितरण परिवर्तक शामिल है । परिवर्तक मरम्मत हेतु आवश्यक सामग्री के कार्यादेश निर्गत कर दिये गये है । परिवर्तक मरम्मतशालाओं में मरम्मत हेतु आवश्यक अनुबन्ध कर लिये गये है । उपलब्ध क्षतिग्रस्त परिवर्तकों की मरम्मत करा ली गयी है तथा वर्तमान में लगभग 7460 स्वस्थ परिवर्तक उपलब्ध है । सभी कार्यशालाओं की आन्तरिक व बाह्य टीमों द्वारा सामग्रियों की व्यवस्था उपकरणों की कार्यशीलता व मरम्मत प्रक्रिया की चैकिंग करा ली गयी है जिससे ग्रीष्म ऋतु में मरम्मत कार्य सुचारू रूप से होता रहे । 14 जिलों में किसी गांव या शहरी क्षेत्र का ट्रांसफार्मर खराब होता है तो उपभोक्ता नजदीकी विद्युत केन्द्र या फिर विद्युत हेल्पलाईन नं ० 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है , जिसके बाद शहरी क्षेत्र में 24 घण्टे और ग्रामीण में 48 घण्टों में विद्युत कार्यशाला की टीम द्वारा विभागीय खर्च पर ट्रांसफार्मर बदल दिया जाता है । डिस्कॉम के अन्तर्गत जनपद बागपत,बुलन्दशहर,हापुड़,मुजफ्फरनगर,सम्भल,अमरोहा, रामपुर,बिजनौर में परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता दर में विगत वर्ष की तुलना में कमी आयी है । जहां वर्ष 2020-21 में 9.46 प्रतिशत परिवर्तक क्षतिग्रस्त हुये , वहीं वर्ष 2022-23 में डिस्कॉम के परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता दर को 8.46 प्रतिशत कम किया गया । विगत वर्ष की तुलना में परिवर्तकों की क्षतिग्रस्ता कम होने पर , निगम को लगभग रु 0 12.9 करोड़ की बचत हुयी । वर्ष 2022-23 में बिजनेस प्लॉन के अन्तर्गत प ० वि ० वि ० नि ० लि ० द्वारा निजी नलकूप व ग्रामीण क्षेत्रों के अन्तर्गत स्थापित 25 केवीए 63 केवीए के लगभग 900 नग अतिभारित वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि का कार्य किया गया है । वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिजनेस प्लान के अन्तर्गत लगभग 283 नग 25 केवीए , 63 केवीए निजी नलकूप के अतिभारित वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि कर दी गयी है तथा इस वर्ष लगभग 3150 नग अतिभारित परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि किये जाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया जा चुका है ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...