- क्या केजरीवाल दे सकते हैं पीएम मोदी को टक्कर, ताजा सर्वे में जनता ने दिया जवाब | दैनिक सच्चाईयाँ

बुधवार, 24 मई 2023

क्या केजरीवाल दे सकते हैं पीएम मोदी को टक्कर, ताजा सर्वे में जनता ने दिया जवाब

2024 में विपक्ष का चेहरा कौन होगा? एकजुटता की कोशिशों के बीच अब तक यह साफ नहीं हो पाया है। पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष में कई दावेदार ताल ठोक रहे हैं। दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (आप) भी अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पीएम की रेस में बताती है।

पार्टी के नेता कहते रहे हैं कि 2024 में केजरीवाल ही नरेंद्र मोदी के खिलाफ सबसे मजबूत विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, इस बीच एक सर्वे सामने आया है जिसमें पीएम मोदी को एक बार फिर सबसे लोकप्रिय बताया गया है। इस रेस में राहुल गांधी दूसरे नंबर पर हैं तो अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार और ममता बनर्जी जैसे नेताओं को बहुत कम लोगों ने पीएम पद के लिए योग्य माना है।

लोकनीति के सहयोग से एनडीटीवी ने जनता का मूड भांपने के लिए यह सर्वे किया है। 10 मई से 19 मई के बीच 19 राज्यों में किए गए सर्वे में सर्वाधिक 43 फीसदी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पहली पसंद बताया है। राहुल गांधी को 27 फीसदी लोग पीएम देखना चाहते हैं। ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन दोनों को महज 4 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया है। वहीं, अखिलेश यादव को 3 फीसदी और नीतीश कुमार को महज 1 फीसदी लोगों ने पीएम बनाने की इच्छा जाहिर की है।

कौन दे सकता है बेहतर चुनौती?
सर्वे में जब लोगों से यह पूछा गया कि पीएम मोदी कौन चुनौती दे सकता है तो 34 फीसदी ने राहुल गांधी का नाम लिया। वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल हैं। 11 फीसदी लोगों ने उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ सबसे बड़ा चैलेंजर बताया। अखिलेश यादव को 5 और ममता बनर्जी को 4 फीसदी लोगों ने बड़ा चैलेंजर माना। वहीं, 9 फीसदी ने कहा कि पीएम मोदी को कोई चुनौती नहीं दे सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search