गुरुवार, 11 मई 2023

Amritsar : पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास गुरुवार को एक धमाका हुआ है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.श्री गुरु रामदास जी सराय के पास रात 1 बजे यह विस्फोट हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह का कहना है कि अमृतसर में आज रात करीब 12.15-12.30 बजे तेज आवाज सुनाई दी. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है कि ये एक विस्फोट था, लेकिन पुलिस ने कुछ संदिग्धों को श्री गुरु रामदास जी निवास भवन के बाहर घेर लिया है. आपको बता दें कि इससे पहले गोल्डन टेंपल के पास बनी हेरिटेज स्ट्रीट के पास 6 मई 8 मई को दो विस्फोट हुए थे.
अमृतसर ब्लास्ट मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझा दिया है. पंजाब में जानबूझ कर अशांति फैलाने की साजिश थी. स्थानीय लोग ब्लास्ट को अंजाम देने वाले हैं. इस मामले के 5 साज़िशकर्ता अब पंजाब पुलिस की गिरफ्त में हैं. ब्लास्ट में पटाखे वाले एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया. धमाके की आवाज सुनते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. टीम ने विस्फोट वाले स्थान को घेरकर जांच शुरू कर दी है. पंजाब पुलिस डीजीपी गौरव यादव इस मामले में सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
एक टिप्पणी भेजें