- उत्तर प्रदेश:अतीक - अशरफ जैसा कांड , पेशी पर आए हत्यारोपियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 16 मई 2023

उत्तर प्रदेश:अतीक - अशरफ जैसा कांड , पेशी पर आए हत्यारोपियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग

 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश को अपराध और भय मुक्त बनाने का दावा कर रही हो, लेकिन सच्चाई इसके उलट है। आलम यह है कि अपराधी अब पुलिस हिरासत में भी लोगों पर हमला करने लगे हैं।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उसी तरह के एक और घटना को अंजाम दिया गया है। आजतक की खबर के मुताबिक, ठीक ऐसी ही एक वारदात जौनपुर के दीवानी न्यायालय में हुई है। दरअसल हत्या के आरोप में जेल में बंद दो कैदियों को मंगलवार को पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने दोनों पर गोलियों की बौछार कर दी। इसके बाद हमलावरों को वकीलों ने पकड़ लिया।


इस घटना को भी अतीक और उसके भाई की हत्या की तर्ज पर ही अंजाम दिया गया। बता दें कि माफिया अतीक और उसके भाई की प्रयागराज में पुलिस के सामने उनके अभिरक्षा में हत्या कर दी गई थी। खबरों के मुताबिक, 6 मई 2022 को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर में पहलवान बादल यादव की हत्या कर दी गई थी। बादल यादव के हत्या का आरोप सूर्य प्रकाश राय और मिथिलेश गिरी पर है। इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आज दोनों को दीवानी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान दोनों घात लगाए हमलावरों ने दोनों पर हमला कर दिया।


हालांकि हमलावरों को घटना स्थल पर मौजूद वकीलों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। कचहरी और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। बड़े अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे।


इस हमले में दोनों आरोपी घायल हो गए हैं। सूर्य प्रकाश राय और मिथिलेश गिरी को पहले जौनपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। उधर हमलावरों से पूछताछ जारी है। इनकी पहचान भी अभी नहीं बताई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search