- बॉडीगार्ड सचिन की शादी में शामिल हुए Kartik Aaryan , तस्वीर शेयर कर फैंस का लूटा दिल | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 1 मई 2023

बॉडीगार्ड सचिन की शादी में शामिल हुए Kartik Aaryan , तस्वीर शेयर कर फैंस का लूटा दिल

 अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) चर्चा में हैं। इसकी वजह कोई फिल्म नहीं, एक शादी है, जिसमें शामिल होकर उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया।जी हां, कार्तिक आर्यन अपने बॉडीगार्ड सचिन की शादी में शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े के साथ फोटो क्लिक करवाई।

कार्तिक आर्यन ने इस शादी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरें नवविवाहित जोड़े के साथ अभिनेता नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने अपने बॉडीगार्ड के लिए एक नोट लिखा है- उन्होंने लिखा, मुबारक हो सचिन और सुरेखा, हैप्पी मैरिड लाइफ अहेड। बता दें कि कार्तिक शादी में कैजुअल लुक में शामिल हुए। उन्हें कस्टर्ड येलो शर्ट और डेनिम जीन्स में देखा गया।

सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है

अब कार्तिक के अंदाज की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। उनके फैंस तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मैं आपको इसीलिए फॉलो कर रहा हूं, क्योंकि आपमें में जातिवाद है ही नहीं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप कितने भी सफल क्यों न हो जाएं, अपने पुराने दोस्तों को कभी न भूलें! एक फैन ने लिखा है कि प्लीज मेरी शादी में आ जाना, वैसे करने का मन तो आपसे है, लेकिन आओ करोगे नहीं, जब भी करूं प्लीज आ जाना।

जहां तह कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात है, तो उन्होंने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘तू झूठा मैं मक्कार’ में खास भूमिका निभाई थी। वह आखिरी बार ‘शहजादा’ में देखे गए। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।

इसके अलावा जल्द ही कार्तिक आर्यन की कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक फिल्म है। हाल ही कार्तिक और कियारा ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस मौके पर यूनिट के साथ दोनों ने केक काटा था। कार्तिक के पास ‘आशिकी 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ भी हैं। इन सभी फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search