कंकरखेड़ा/मेरठ। एनएच-58 स्थित शोभापुर फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा हो गया। गढ़ रोड स्थित टाटा मोटर्स शोरूम में सेल्स मैनेजर की कार अनियंत्रित होकर हाईवे के दूसरी तरफ जा रहे कैंटर से टकरा गई।पुलिस ने राहगीरों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद घायल को कार से बाहर निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सेना से रिटायर्ड देवेंद्र यादव परिवार के साथ पल्लवपुरम फेस-2 स्थित पी-पॉकेट में रहते हैं। उनके दो बेटे सौरभ यादव (38) व गौरव यादव हैं। सौरभ गढ़ रोड स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम में सेल्स मैनेजर थे। शनिवार को वह मोदीनगर में किसी कंपनी में इंटरव्यू देने गए थे। देर शाम ब्रेजा कार से वापस लौट रहे थे। शोभापुर फ्लाईओवर के ऊपर आने के बाद अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे कैंटर से जा टकराई। कार का कुछ हिस्सा कैंटर के नीचे घुस गया और वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सौरभ यादव भी गाड़ी के अंदर फंस गए। सूचना मिलते ही शोभापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सौरभ को कार से बाहर निकाला। आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पति को लहुलूहान देख बेहोश हुई पत्नी
सौरभ के सड़क हादसे में घायल होने की खबर मिलते ही उनकी पत्नी शालिनी, बेटा नोनू और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए थे। सौरभ को लहूलुहान देख पत्नी बेहोश हो गई, जिसे बामुश्किल संभाला गया। वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी बिलख उठे। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को एक तरफ कर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया।
वर्जन
ब्रेजा कार और कैंटर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। हादसे के बाद कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। - रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
एक टिप्पणी भेजें