उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कंकरखेड़ा निवासी युवती को दो साल पहले सहारनपुर निवासी दूसरे पक्ष का युवक अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया. इस मामले में परिजनों ने सीएम को पत्र भेजकर धर्मांतरण कराए जाने और अनहोनी की आशंका जताई है.आरोपी के पिता को पुलिस हिरासत में लेकर मेरठ आई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती का संपर्क सहारनपुर निवासी अरमान उर्फ आशिम के साथ कुछ समय पहले फेसबुक पर हुआ था. इस दौरान आरोपी ने बहला फुसलाकर युवती को अगवा कर लिया. कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस बरामदगी नहीं कर पाई. युवती की मां की ओर से मुख्यमंत्री से शिकायत की गई और धर्मांतरण कराए जाने की आशंका जताई. इसके बाद एक पुलिस टीम को सहारनपुर भेजा. हालांकि आरोपी हाथ नहीं आया. वहीं, पुलिस ने आरोपी अरमान के पिता को हिरासत में लिया है. युवती की मां के साथ समाजसेवी सचिन सिरोही दोपहर को कंकरखेड़ा थाने पहुंचे और बरामदगी की मांग की.
तंत्र के लिए बच्ची के अपहरण का प्रयास
तांत्रिकों ने तंत्र क्रिया के लिए बच्ची के अपहरण का प्रयास किया. ऐन मौके पर शोर मच गया और आरोपी फरार हो गए. एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. आरोप है कि थाना पुलिस ने बाद में उसे भी छोड़ दिया. दंपति शिकायत लेकर पुलिस आफिस पहुंची और कार्रवाई की मांग की. एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. न्यू इस्लामनगर निवासी मुजाहिद ने बताया कि 22 मई की दोपहर वह अपनी दुकान पर थे. तभी उनका बेटा रोता हुआ आया. उसने बताया कि चार लोग घर आए हैं और उनकी बेटी को साथ ले जाने की बात कर रहे हैं. मुजाहिद का कहना है कि वह बेटे को लेकर घर पहुंचा तो चारों उसकी पत्नी से बहस कर रहे थे. यह देख उसने शोर मचा दिया.
एक टिप्पणी भेजें