- UP News : मोस्ट वांटेड माफिया बदन सिंह उर्फ बद्दो पर पांच लाख का इनाम , फिल्मी स्टाइल में हुआ था फरार , रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 26 मई 2023

UP News : मोस्ट वांटेड माफिया बदन सिंह उर्फ बद्दो पर पांच लाख का इनाम , फिल्मी स्टाइल में हुआ था फरार , रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी

लखनऊ। यूपी (UP) का मोस्ट वांटेड माफिया बदन सिंह बद्दो (Most Wanted Mafia Badan Singh alias Baddo) पर प्रदेश शासन ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। डीजीपी मुख्ययालय (DGP Headquarters) ने इनाम की राशि ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने की संस्तुति की थी।प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) गुरुवार को इनाम राशि बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

टीपीनगर के बैरीपुरा निवासी बद्दो आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। फतेहगढ़ जेल से 28 मार्च 2019 को वह गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। यहां पुलिसकर्मियों से साठगांठ करके वह मेरठ पहुंचा और दिल्ली रोड स्थित एक होटल में शराब पार्टी के दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद से आज तक पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं अब उसका पासपोर्ट निरस्त करने की व उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी तैयारी की जा रही है।

पांच लाख के इनामी घोषित किए गए मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो की लोकेशन फ्रांस में मिली थी। इसे लेकर मेरठ पुलिस ने इंटरपोल को बद्दो का पासपोर्ट निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी है। उसके खिलाफ जल्द रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी तैयारी है। बता दें कि प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड के बाद प्रदेश सरकार ने मोस्ट वांटेड बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बदमाशों पर इनाम की राशि बढ़ाई जा रही है।

यूपी पुलिस (UP Police) की वेबसाइट के मुताबिक, मेरठ रेंज की बात करें तो अभी पांच लाख के इनामी अपराधियों में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवलोकपुरी निवासी विजेंद्र सिंह हुड्डा, बुलंदशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बहलीनपुर पन्नीनगर निवासी भूदेव पुत्र महावीर और गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के रामेश्वर पार्क निवासी दीप्ति बहल थे, अब बदन सिंह बद्दो का नाम भी शामिल हो गया है।

बद्दो की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति को पुलिस अब तक जब्त कर चुकी है। बद्दाे कई बार एक पूर्व डीजीपी बृजलाल के खिलाफ इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी अपलोड कर चुका है। मेरठ में पुलिस कस्टडी से फरार हुए बद्दो का कारोबार आस्ट्रेलिया और दुबई तक फैला है। जांच में यह भी सामने आया कि उसको फरार कराने के लिए मोटी डील हुई। बड़ी प्लानिंग के तहत 'सरकारी सिस्टम'तक खरीदा गया।

बता दें कि बद्दो की पत्नी आस्ट्रेलिया में रहती है। वहां तक पहुंचने के लिए पुलिस ने दूतावास से भी संपर्क किया है। लुक आउट जारी किया गया। कई टीमें बद्दो की तलाश में लगाई गईं, पुलिस उसकी देश और विदेश में लोकेशन खंगालती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। इन दिनों उसके फ्रांस में होने की बात कही जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...