- UP:अनिल दुजाना मुठभेड़ में एसटीएफ ने खोले कई राज , गैंगस्टर के लिए काम करता था रवि काना | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 17 मई 2023

UP:अनिल दुजाना मुठभेड़ में एसटीएफ ने खोले कई राज , गैंगस्टर के लिए काम करता था रवि काना

त्तर प्रदेश खूंखार बदमाश अनिल दुजाना मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने कई राज खोले हैं। अनिल दुजाना के लिए रवि काना सरिया का काम करता था। रवि कान्हा नोएडा का सबसे बड़ा सरिया माफिया है।एसटीएफ ने प्रेस विज्ञप्ति में नाम जारी किया है। सूत्रों की मानें तो रवि काना को 12 ग़नर मिले हुए थे।

अनिल दुजाना एक शातिर किस्म का अपराधी था जो जेल मे रहते हुए भी अपना गैंग चला रहा था। अनिल दुजाना से मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने कई राज खोले हैं। सरिया माफिया रवि काना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एसटीएफ की जांच में पता चला कि रवि काना गैंगस्टर अनिल दुजाना के लिए काम करता था। रवि काना अनिल दुजाना के लिए अवैध काम करता था। रवि काना नोएडा का सबसे बड़ा सरिया माफिया है। दुजाना के लिए रवि काना गाजियाबाद में अवैध खनन करता था। दुजाना के नाम पर रवि काना ने अकूत संपत्ति बनाई हुई है। सरिया माफिया रवि काना एक दर्जन गनर लेकर चलता है। वेस्ट यूपी के हर जिले में अनिल दुजाना के मददगार थे।

अनिले दुजाना का कारोबार चारो तरफ फैला हुआ है। अनिल दूजाना मुजफ्फरनगर जेल में कर्नल गिरी निवासी परिक्षितगढ जनपद मेरठ, नीरज निवासी किनौली थाना शाहपुर मु0नगर, मोनू गुर्जर निवासी अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ आदि को अपने गैंग में मिला लिया। जिससे उसके गैंग का क्षेत्र मुजफ्फरनगर एवं मेरठ में भी हो गया ।

इसके अलावा जनपद बागपत के ज्ञानेन्द्र ढाका को भी अपना सहयोगी बना लिया । जनपद सहारनपुर एवं शामली क्षेत्र में मुकीम काला गैंग के सम्पर्क में आने से उसके गैंग का सम्पूर्ण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रभाव हो गया है। इसके अलावा नौएडा में, जनपद गाजियाबाद मे अवैध खनन एवं नौएडा में अवैध सरिया चोरी में रवि काना के माध्यम से कारोबार में दखल हैं। जनपद बुलन्दशहर में बलराम ठाकुर, कृष्ण मूढी एवं माया जाट के कारण जनपद में गैंग सक्रिय है तथा मुजफफरनगर के छपार निवासी रोबिन त्यागी व माया त्यागी से मेल-जोल के कारण उसका कार्य क्षेत्र मुजफफरनगर में भी फैला है।

जेल में रहते हुए ही अनिल दुजाना ने वर्ष 2015 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था और चुनाव जीत गया था। परन्तु बाद में जनपद गौतमबुद्धनगर के चुनाव निरस्त हो गए। अनिल दुजाना के इटावा जेल में निरूद्व रहने के दौरान अमित इटावा इसके सम्पर्क में आ गया। अमित इटावा उसके गैंग के लिए मध्य प्रदेश से अस्लहों की सप्लाई का कार्य करता है तथा गैंग के सहयोगियों के सम्पर्क में बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...