- UP:-नहाते वक्त लड़की की पड़ोसी ने ले ली फोटो , धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म ; शादी तय होने पर ससुराल वालों को भेज दी | दैनिक सच्चाईयाँ

बुधवार, 24 मई 2023

UP:-नहाते वक्त लड़की की पड़ोसी ने ले ली फोटो , धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म ; शादी तय होने पर ससुराल वालों को भेज दी

 कौशांबी-स्नान करते वक्त अश्लील फोटो खींचकर पड़ोसी युवक ने कोखराज क्षेत्र की एक युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। तस्वीर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने की धमकी देकर कई बार उसने दुराचार किया।युवती का रिश्ता तय हो गया तो आरोपित ने फोटो होने वाली ससुराल के लोगों को भेज दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कोखराज क्षेत्र की एक युवती का आरोप है कि लगभग तीन साल पहले पड़ोसी युवक ने नहाते वक्त उसकी फोटो मोबाइल से खींच ली थी। इसके बाद यह फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने की धमकी देकर उसने यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। जब भी मौका मिलता मनमानी करता। कई बार मनमानी करने के बाद भी उसने फोटो डिलीट नहीं की। जबकि हर बार डिलीट करने का दावा करता था।

इधर युवती का दूसरी जगह रिश्ता तय हो गया। इसकी जानकारी आरोपित युवक को हुई तो उसने फोटो होने वाले ससुरालियों को भेज दी। जिससे रिश्ता टूट गया। इससे क्षुब्ध पीड़िता ने सोमवार को पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

दुष्कर्म के प्रयास में दर्ज हुआ केस

सरायअकिल क्षेत्र की एक किशोरी ने बताया कि बुधवार शाम वह घर पर अकेली थी। परिवार के सदस्य खेत की ओर गए थे। इस दौरान पड़ोसी युवक अपने साथियों के साथ भीतर घुस आया और दुराचार का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। चीख-पुकार पर पड़ोसियों को आता देख आरोपित जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर सोमवार को पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search