मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की में रविवार को गोलीबारी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि पूर्व में कई कांडों में जेल जा चुका राजीव कुमार उर्फ इंडिय अपने मार्केट में बैठा था.इस दौरान अचानक चेहरा बांधे हुए एक बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और उस पर अंधाधुंध गोलीबारी (Muzaffarpur News) शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से घायल इंडियन को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आपसी वर्चस्व की बात सामने आ रही है
स्थानीय लोगों के अनुसार आपसी वर्चस्व या गैंगेवार में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बदमाश चेहरे को ढके हुए आए थे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे, जिसके बाद किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस दौरान बदमाशों ने इंडियन को कई गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इंडियन पूर्व में कई कांडो में जेल जा चुका है - डीएसपी राघव दयाल
इस मामले को लेकर टाउन डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि सदर क्षेत्र में गोलीबारी हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व में कई कांडो में जेल जा चुका है. हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में पुलिस की टीम जुटी हुई है. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें