UP: अब उत्तर प्रदेश की उचित दर की दुकानों पर मसाले, दूध, ब्रेड और टॉर्च जैसी 35 जनउपयोगी वस्तुएं मिलेगी। बुधवार को मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर सरकार ने इसकी सशर्त मंजूरी दे दी है।उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यह निर्णय उचित दर विक्रेताओं की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से लिया गया है। खाद्य आयुक्त के स्तर पर भी सामानों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।
इस समिति में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग का भी एक अधिकारी होगा। इस समिति के द्वारा वक्त वक्त पर दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा। इतना ही नहीं इसके साथ ही उसको सामानों को बढ़ाने और कम करने का भी अधिकार होगा।
अब उक्त सामान के साथ उचित दर की दुकानों से पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, गुड़, घी, नमकीन, राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, दूध पाउडर बिकेगा। इसके साथ ही बच्चों के कपड़े (होजरी), शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट बिकेगा।
इतना ही नहीं इसके साथ ही उचित दर की दुकान में प्लास्टिक का पाइप, दीवार घड़ी, वॉल हैंगर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, जूट की रस्सी, बर्तन धोने वाला बार, डिटर्जेंट माचिस, नायलॉन और प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी मिल सकेगी।
इसके साथ ही इनमें बेबी केयर उत्पाद भी मिलेंगे। जैसे बेबी साबुन, डायपर, बॉडी लोशन, मसाज तेल आदि। इसके साथ ही हैंडवॉश और बाथरूम क्लीनर भी मिलेंगे।वही, अगर हम बात करें कि उचित दर की दुकानों में अभी तक क्या क्या मिलता था तो फिर इन दुकानों में अभी तकदाल, आटा, गेहूं, चावल, मिट्टी का तेल, मोटा अनाज, चीनी, खाद्य तेल और नमक की बिक्री होती थी।
मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 के नवंबर के महीने में इन दुकानों से उक्त सामान के साथ ही रोजाना की वस्तुओं की भी अनुमति दी थी।
एक टिप्पणी भेजें