- UP में आज व कल बारिश - ओलावृष्टि के आसार | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 25 मई 2023

UP में आज व कल बारिश - ओलावृष्टि के आसार

UP के बांदा में अधिकतम पारा 44.6 डिग्री पहुंच गया। इटावा व झांसी में दिन का पारा 43 डिग्री रिकार्ड हुआ। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश (Meteorologist Mohammad Danish) ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टब्रेंस के चलते बारिश की संभावना बनी है। बृहस्पतिवार के मौसम की बात करें तो पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वष्रा होने/बौछारे पड़ने की सम्भावना है। मौसम केन्द्र लखनऊ ने 25 व 26 मई के मौसम के बारे में चेतावनी जारी की है। 25 मई को पश्चिमी जिलों में जैसे आगरा,अलीगढ़,अमरोहा, औरेया,बागपत,बिजनौर,एटा,इटावा,फिरोजाबाद,हाथरस,कासगंज,मैनपुरी,मथुरा,मेरठ,मुरादाबाद,मुजफ्फरनगर,रामपुर, सहारानपुर और शामली में गरज-चमक के साथ 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी सम्भावना है। चेतावनी के मुताबिक 26 मई को अमरोहा, बागपत, बरेली, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारानपुर, शामली व संभल में भारी वष्रा की सम्भावना है। पूर्वी जिलों जैसे बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर व श्रावस्ती में कुछ स्थानों पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की सम्भावना है। लखनऊ में बादलों की आवाजाही के चलते अधिकतम तापमान में कुछ कमी रही। यहां दोपहर को तापमान 38.2 डिग्री रिकार्ड हुआ जो सामान्य से 2 डिग्री नीचे था। जबकि बीती रात को तापमान 26.8 डिग्री रिकार्ड हुआ जो सामान्य 1.3 डिग्री ऊपर था। बुधवार को दोपहर के समय सबसे अधिक गर्मी बांदा में पड़ी जहां अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री रिकार्ड हुआ। इसके अलावा इटावा व झांसी में दिन का तापमान 43 डिग्री, चुर्क में 41.2 डिग्री, कानपुर में 40.9 डिग्री, फुरसतगंज व उरई में 40 डिग्री रिकार्ड हुआ। बीती रात को सबसे अधिक गर्मी कानपुर में पड़ी जहां न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री रिकार्ड हुआ। झांसी में रात का तापमान 28.8 डिग्री रिकार्ड हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...